दैनिक समसामयिकी

दैनिक समसामयिकी

14 March 2017(Tuesday)
1. चीन की ट्रंप को चेतावनी, व्यापार युद्ध से कुछ हासिल नहीं सिर्फ नुकसान
• चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक तरह से आगाह करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के व्यापार युद्ध से सिवाय नुकसान के कुछ हासिल नहीं होगा.
• चीन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि आशंकाएं जताई जा रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप चीनी उत्पादों पर शुल्क दर बढाने के अपने चुनावी वादों को पूरा कर सकते हैं.
• चीन के वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने संसद सत्र के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि चीन व अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध दोनों देशों के हित में नहीं है और इससे नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होने वाला है
• उन्होंने कहा कि सहयोग ही ‘सही रास्ता है’ और दोनों देशों को सहयोग बढाने तथा मतभेदों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों में आर्थिक व कारोबारी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया.
• ट्रंप का चीन पर आरोप है कि अमेरिका को 400 अरब डालर से अधिक के निर्यात से वह अधिकाधिक फायदा कमाने की कोशिश कर रहा है.
2. दुनिया के सामने 1945 के बाद सबसे भीषण मानवीय संकट
• संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दुनिया 1945 के बाद के सबसे भयावह मानवीय संकट से गुजर रही है. विश्व संस्था ने \'व्यापक तबाही\' से दुनिया के कुछ हिस्सों को बचाने के लिए मदद देने की गुहार लगाई है.
• संयुक्त राष्ट्र के लोकोपकारी मामलों के प्रमुख स्टीफन ओ ब्रायन ने कहा कि यमन, सोमालिया, साउथ सूडान और नाइजीरिया में करीब 2 करोड़ लोग भुखमरी और अकाल के खतरे का सामना कर रहे हैं.
• ओ ब्रायन ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में कहा, "हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर हैं. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से इस साल हम सबसे भयावह मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं."
• यूनिसेफ ने पहले ही चेतावनी दी है कि इस साल 14 लाख बच्चे भूख से मर सकते हैं.
• ओ ब्रायन ने कहा कि इस त्रासदी से बचने के लिए जुलाई तक 4.4 अरब डालर की जरूरत पड़ेगी.
• उन्होंने कहा कि चार देशों में करीब दो करोड़ लोग भुखमरी और अकाल का सामना कर रहे हैं. सामूहिक और समन्वित वैश्विक प्रयास नहीं हुए तो लोग भूख से मरेंगे.
• संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक यमन में हर दस मिनट में एक बच्चा ऐसी बीमारी से मर रहा है जिसका उपचार संभव है. करीब पांच लाख बच्चे भयावह कुपोषण के शिकार हैं. यमन की कुल आबादी के दो तिहाई हिस्से, लगभग 1.9 करोड़, को मदद की जरूरत है.
• बीबीसी ने संयुक्त राष्ट्र के हवाले से कहा है कि साउथ सूडान की 40 फीसदी आबादी, करीब 49 लाख, को अविलंब भोजन, कृषि और पोषण संबंधी मदद की जरूरत है.
3. डि‍लि‍टल वॉलेट कंपनि‍यों के लि‍ए सि‍क्युफरि‍टी ड्रॉफ्ट गाइडलाइन जारी, 20 मार्च तक मांगी राय:-
• केंद्र सरकार की ओर से डि‍जि‍टल वॉलेट कंपनि‍यों के लि‍ए ड्रॉफ्ट गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन कंपनि‍यों की ओर से ट्रांजैक्श न की सि‍क्युयरि‍टी को सुनि‍श्चिह‍त करने के लि‍ए है। ऐसा इसलि‍ए कि‍या जा रहा है क्यों्कि‍ सरकार और कंपनि‍यों की ओर इलेक्ट्रॉानि‍क पेमेंट्स को प्रोमोट कि‍या जा रहा है।
• रॉनि‍क एंड इंफॉर्मेशन टेक्नो लॉजी मि‍नि‍स्ट्रीइ ने लोगों से राय मांगने के लि‍ए ड्रॉफ्ट इंफॉर्मेशन टेक्नोंलॉजी (सि‍क्यु‍रि‍टी ऑफ प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रू मेंट) रूल्सर 2017 को जारी कि‍या है। लोगों से 20 मार्च... तक सुझाव मांगे हैं।
• ड्रॉफ्ट नि‍यमों में पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबि‍क्वि्‍क जैसी डि‍जि‍टल वॉलेट कंपनि‍यों के लि‍ए सि‍क्युमरि‍टी मापदंडों को बताया गया है।
• इसके अलावा, कस्ट मर्स की शि‍कायतों और डाटा प्रोटेक्शकन के लि‍ए एक अलग स्टैंलडर्ड बनाने के लि‍ए कहा गया है।
• सरकार की ओर से बनाये गए नि‍यमों और स्टैंंडर्ड के आधार पर प्रत्येरक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूवमेंट (पीपीआई) या डि‍जि‍टल वॉलेट को सि‍क्युररि‍टी पॉलि‍सी को डेवलप करने के लि‍ए कहा गया है।
• ड्रॉफ्ट नि‍यमों में कहा गया, ‘प्रत्येऔक ई-पीपीआई प्रोवाइड को कम से कम एक साल में एक बार सि‍क्यु)रि‍टी मानकों का रि‍व्यू् करना होगा।’
• ‘इसके अलावा, कि‍सी भी प्रमुख सि‍क्युररि‍टी घटना या सेंध से पहले या इंफ्रास्ट्ररक्चरर और प्रक्रि‍या में बड़ा बदलाव करने से पहले सि‍क्यु‍रि‍टी मानकों का रि‍व्यू’ करना होगा।’
• इसके अलावा, नि‍यमों में प्रत्येमक कस्टरमर्स को डि‍लि‍टल वॉलेट्स जारी करते वक्त् ट्रांजैक्श न के वक्तब दो कारकों के ऑथेंटि‍केटेकशन को अपनाना अनि‍वार्य होगा।
4. मणिपुर में भाजपा ने बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री के लिए चुना
• मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री पद के लिए एन. बीरेन सिंह को चुना है.वह जल्द ही राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. राज्य के पूर्व मंत्री बीरेन सिंह को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है.
• पार्टी के इस फैसले का ऐलान यहां दो केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में किया गया.
• बीरेन सिह ने इस मौके पर संवाददाताओंसे कहा, 'मैंने कांग्रेस को इसके कुशासन के कारण छोड़ा था. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भाजपा निश्चित ही अच्छी सरकार देगी.'
• बीरेन सिंह ने बीते साल अक्टूबर में कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी, तथा भाजपा का दामन थाम लिया था.
• बीरेन सिंह हीनगैंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के पांगीजम सरतचंद्र सिंह को हराया था.
• फुटबाल खिलाड़ी से पत्रकार और फिर राजनेता बने बीरेन सिह एक समय निवर्तमान मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के खास सहयोगी थे.
• 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस ने 28 और भाजपा ने 21 सीटें जीती हैं. दोनों बहुमत से दूर हैं. लेकिन अन्य छोटे दलों, एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक के समर्थन से भाजपा ने 32 विधायकों का समर्थन जुटा लिया है, जो सरकार गठन के लिए पर्याप्त है.
• अन्य दलों में नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को चुनाव में चार-चार सीटें हासिल हुईं. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के हिस्से एक-एक सीटें आई, वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.
(आज होली के कारण समाचार पत्रों का प्रकाशन नहीं हो पाया है इसलिए आज का यह समाचार समाचार पत्रों के वेबसाइट से लिया गया है )
Sorce of the News (With Regards):- compile by Dr Sanjan,Dainik Jagran(Rashtriya Sanskaran),Dainik Bhaskar(Rashtriya Sanskaran), Rashtriya Sahara(Rashtriya Sanskaran) Hindustan dainik(Delhi), Nai Duniya, Hindustan Times, The Hindu, BBC Portal, The Economic Times(Hindi& English)

No comments:

Post a Comment